Breaking News

आज तक के स्टिंग के बाद पत्रकारों से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

मीडिया            Feb 24, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में कन्हैया और पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी वकील यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी ‘आजतक’ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है। हालांकि वकील यशपाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है। ज्ञातव्य है कि आजतक ने अपने स्टिंग ‘ऑपरेशन पटियाला हाउस’ में यशपाल समेत उन तीन वकीलों के कबूलनामे को दिखाया था, जिनकी अगुवाई में पूरे बवाल की बुनियाद रखी गई थी और कन्हैया को पेशी के दौरान पीटा गया था। स्टिंग ऑपरेशन में ये वकील जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और पत्रकारों को पीटने पर खुद की बड़ाई करते दिख रहे हैं। साथ ही कई बातों का खुलासा भी करते दिखाई दिए। यशपाल ने इस स्टिंग में कहा था कि कन्हैया की अगली पेशी में फिर हमला करेंगे। यशपाल ने जेल में जाकर मारने की बात भी कही थी। स्टिंग में उन्होंने अगली पेशी में पेट्रोल बम फेंकने की कही थी। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस जतिन नरवाल ने बताया आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता के तहत धारा 147, 149, 427 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब वकील यशपाल सिंह पर कोर्ट परिसर मे दंगे भड़काने और मार-पिटाई के आरोप मे कानून के अनुसार कार्यवाही होगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments