Breaking News

आरोपी सरपंच के समर्थकों ने मीडिया को धमकाया,कहा गांव में घुसे तो हाथ-पैर काट देंगे।

मीडिया            Apr 18, 2016


मल्हार मीडिया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में सरपंच द्वारा नाबालिग छेड़छाड़ करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मीडिया में खबर आने के बाद सरपंच समर्थक न सिर्फ उग्र हो गये बल्कि गांव में ही मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को गांववालों ने गालियां देते हुए धमकाया और मारने को दौड़े। इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों को गांव में घुसने पर हाथ—पैर काटने की धमकी तक दे दी गई नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी सरपंच के समर्थन में सोमवार को स्थानीय विधायक विष्णु खत्री और अन्य भाजपा नेता एस पी अरविंद सक्सेना से मिले। विधायक ने एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वहां मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। मीडियाकर्मियों पर सरपंच के समर्थक भड़क उठे और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए गांव में घुसने पर हाथ-पैर काटने की धमकी दे डाली। एसआई पीसी यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय छात्रा ने 40 वर्षीय सरपंच हृदयेश मीणा के खिलाफ शिकायत की है। वह मां के साथ परवलिया सड़क थाने पहुंची थी। उसने बताया कि 13 अप्रैल को वह घर पर अकेली थी। तभी सरपंच उसके घर पहुंच गया। गाली-गलोच करते हुए उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर वह धमकाने लगा। डर के कारण छात्रा ने ये बात परिवार में नहीं बताई। रविवार को बात-बात में उसने मां को बताया, तो घटना का खुलासा हुआ। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तारा सेवनिया गांव को भोपाल सांसद आलोक संजर ने सितंबर 2015 में गोद लिया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments