Breaking News

इस हादसे को जिंदगी भर नहीं भुला पायेगा ये पत्रकार

मीडिया            Apr 11, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। केरल के कोल्लम में माता के मंदिर में मातम छाया हुआ है। रविवार सुबह आतिशबाजी के दौरान यहां भीषण आग लग गई थी, जिसमें 110 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि जो इसके साक्षी बनें वे स्तब्ध रह गए। इस हादसे के गवाह बने टीवी पत्रकार लालू ने कहा कि उस दृश्य को याद कर मेरा रोम-रोम कांप उठता है। चारों तरफ बिखरीं लाशों का दृश्य जेहन से उतर नहीं पा रहा है। लालू ने मीडिया को बताया, ‘जिस समय यह हादसा हुआ वह पड़ोस के एक इमारत पर थे और करीब साढ़े तीन बजे वे सौ वर्ष पुराने पुत्तिंगल मंदिर के आतिशबाजी को देख रहे थे। अचानक तभी उन्हें वहां से आग का भयानक गोला आसमान की ओर उठते दिखा। एक के बाद एक कई भयानक धमाकों से वह एकबारगी सन्न रह गए। चारों तरफ से उठ रहीं आह, हाय, बचाओ, भागो के साथ रोने-चीखने की अंतर्मन को हिला देने वाली हृदयविदारक दर्दनाक आवाजों से वे इस कदर दहशतजदा हो गए कि हादसे के घंटों के बाद भी वह बामुश्किल बात करने के लिए मीडिया से राजी हुए। लालू ने मीडिया को बताया, ‘धमाके इतने भयानक थे, मुझे लगा कि दिमाग फट जाएगा। कान तो अभी तक सांय-सांय कर रहा है। आग के गोलों से घिरे छटपटाते जलते लोगों की दर्दनाक चीखें अभी तक कानों में गूंज रही हैं। उस दृश्य को याद कर मेरा रोम-रोम कांप उठता है। चारों तरफ बिखरीं लाशों का दृश्य जेहन से उतर नहीं पा रहा है। खौफजदा हूं।’ कांपती आवाज में टीवी पत्रकार ने बताया, ‘इतना कुछ होने के बावजूद मैं साहस कर मंदिर परिसर की ओर गया। वहां तड़पते-मरते लोगों को अपनी आंखों से देखा। चारों तरफ इंसानों के अंग बिखरे और जल रहे थे। बड़ा भयावह दृश्य था। जिंदगी भर इस हादसे को भुला नहीं पाऊंगा। आग से घिरे लोगों को मरते हुए देखने का दृश्य मुझे जिंदगी भर परेशान करता रहेगा। मैं उनके लिए कुछ कर नहीं पाया। इसका पश्चाताप रहेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments