Breaking News

कतर में बीबीसी की टीम गिरफ्तार

मीडिया            May 18, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क कतर में 2022 विश्व कप के निर्माण कार्यों पर अधिकारिक रूप से रिपोर्टिंग कर रही बीबीसी टीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह टीम निर्माण कार्यों में शामिल अप्रवासी मजदूरों के हालात पर रिपोर्टिंग कर रही थी। चार सदस्यों की टीम को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही बुलाया था।बीबीसी के मध्यपर्व संवाददाता मार्क लोबेल का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका और उनके साथ जासूसों जैसा बर्ताव किया गया। टीम के सभी उपकरण भी जब्त कर लिए गए।टीम के लोगों को अलग-अलग जेल में रख कर दो रातों तक पूछताछ की गई। फ़ुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा का कहना है कि वह बीबीसी की रिपोर्टों की जाँच कर रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments