Breaking News

कन्या विद्या धन पर पूछा सवाल तो पत्रकारों पर भड़के मंत्री

मीडिया            Apr 25, 2016


फैजाबाद से समीर शाही। फैज़ाबाद जिले के प्रभारी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति शनिवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारवार्ता के समय पत्रकारों पर इस लिए भड़क गए की पत्रकारों ने उनको अपनी ही बेटी को कन्या विद्या धन दिलाने की बात पर सवाल खड़ा कर दिया था। सवाल सुनते ही मंत्री जी भड़क गए और पत्रकारों को बताने लगे की मेरी बेटी टॉपर है और सरकार उसे प्रोत्साहित कर रही है तो क्या बुरा है। विपक्षी हमारे खिलाफ आरोप लगा कर हमारी छवि धूमिल कर रहे है। ज्ञातव्य है कि यह मामला मीडिया की जानकारी में तब आया जब फैजाबाद के रहने वाले रजनीश कुमार सिंह ने इस मामले में लोकायुक्त से शिकायत की है। उनका कहना है कि कन्या विद्या धन योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए होती है। फिर कैसे इस योजना में मंत्री की बेटी का नाम शामिल कर लिया गया। कन्या विद्या धन योजना में छात्र, माता-पिता और प्रिंसिपल से शपथ पत्र लिया जाता है तो मंत्री यह कहकर नहीं बच सकते कि यह मेरी जानकारी में नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेठी में कन्या विद्याधन का चेक वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खनन मंत्री भी पहुंचे। यहां सबसे रोचक बात यह रही कि कन्या विद्या धन पाने वालों में मंत्री की बेटी अंकिता भी शामिल रहीं। अब यह तो मंत्री जी ही बता सकते हैं कि आखिर किस तरह से उन्होंने अपनी बेटी को कन्या विद्या धन दिलवाया? क्या उन्होंने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी या फिर अपनी पहुंच का गलत फायदा उठा कर अपनी बेटी को इस योजना का लाभ दिलवाया। जो भी हो इस पूरे प्रकारण को लेकर अब गायत्री के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गयी है। लोकायुक्त में शिकायत करने वाले रजनीश ने मंत्री पर अपनी बेटी को गलत तरीके से कन्या विद्या धन दिलवाने का आरोप लगाया है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले फैज़ाबाद जिले के प्रभारी मंत्री खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। महज दो वर्षों में बनाई इस काली कमाई के बलबूते आज गायत्री के पास कई बंगले, गाडिय़ां और बेहिसाब दौलत है। इसके बावजूद भी वह खुद को बीपीएल श्रेणी (गरीबी रेखा से नीचे) में ही मानते हैं।अपने रोचक कारनामों की वजह से भ्रष्ट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सरकार को अक्सर शर्मसार करते रहे हैं। चाहें वो अवैध खनन हो या फिर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा मंत्री ने हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित की है। या यूं कहें की सरकार को शर्मसार करने का कोई भी मौका मंत्री जाने नहीं देते।


इस खबर को शेयर करें


Comments