Breaking News

केंद्र सरकार का जवाब, विफल नहीं है डी डी किसान

मीडिया            Mar 12, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। केंद्र सरकार ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि डीडी किसान (DD Kisan) अपने उद्देश्यों की पूर्ति में विफल रहा है। सरकार का कहना है कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) डाटा के अनुसार, फरवरी के आखिरी हफ्ते में चैनल की दर्शक संख्या 1.68 करोड़ तक पहुंच चुकी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने दावा किया कि चैनल का विकास संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा कि बार्क ने ग्रामीण व्युअरशिप के डाटा का कलेक्शन अक्टूबर 2015 में शुरू किया था और चैनल जुलाई 2015 में लॉन्च हुआ था। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन द्वारा समय समय पर दर्शकों की रुचि का ध्यान रखते हुए और इसके कंटेंट की समीक्षा के आधार पर प्रोग्रामिंग में सुधार का लगातार प्रयास किया जाता रहा है और टेलिविजिन व्युअर‍शिप रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। डीडीए किसान चैनल द्वारा चैनल के प्रभाव के बारे में जानने के लिए एक सर्वे भी कराया गया था। इसमें चैनल द्वारा प्रसारित प्रोग्रामों के बारे में किसानों से फीडबैक भी लिया गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments