Breaking News

गौहर रजा के समर्थन में जी न्यूज के खिलाफ एकजुट हुये लेखक,कलाकार

मीडिया            Mar 20, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। जी न्यूज द्वारा अपने जाने-माने शायर गौहर रजा को राष्ट्र-विरोधी कहने के विरोध में लेखक, और कलाकार एकजुट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में चैनल से माफी मांगने को कहा है। अशोक वाजपेयी, नसरुद्धीन शाह, शर्मिला टैगोर, शुभा मुद्गल और सईदा हमीद आदि ने गौहर रजा को अपना समर्थन दिया है। दरअसल इससे पहले गौहर रजा ने मांग की थी कि चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम से उनकी छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने चैनल से इस क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग भी की थी। यह भी मांग की गई थी कि चैनल को इस कार्यक्रम की सभी कॉपियों को विभिन्न चैनलों और सोशल मीडिया से हटा देना चाहिए। पत्र में लिखा गया है कि चैनल द्वारा 9 मार्च को ‘अफजल प्रेमी गैंग का मुशायरा’ (Afzal Premi Gang Ka Mushaira) कार्यक्रम प्रसारित किया गया था। यह कार्यक्रम न सिर्फ झूठा था बल्कि इस कार्यक्रम के माध्‍यम से उनकी छवि को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया था। जी न्यूज ने पांच मार्च 2016 को नई दिल्ली में हुए 51वें वार्षिक शंकर शाद मुशायरे में उनके द्वारा पढ़ी गई कविताओं के कुछ अंकों को भी प्रसारित किया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments