Breaking News

जनसंपर्क अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला 8 मार्च से

मीडिया            Mar 07, 2016


मल्हार मीडिया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों की पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज (8 मार्च 2016) प्रारम्भ हो रही है। 8 से 12 मार्च 2016 तक चलने वाली इस कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 11.30 बजे मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला करेंगे। कार्यशाला का विषय ‘जनसंपर्क में नवीन मीडिया का उपयोग’ रखा गया है। कार्यशाला में मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 25 जनसंपर्क अधिकारी भाग लेंगे। जनसंपर्क में नवीन मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारियों को नवीन मीडिया की विभिन्न विधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में भी विभिन्न राज्यों के जनसंपर्क अधिकारियों की कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में नवीन मीडिया की विभिन्न विधाओं मल्टीमीडिया एप्लीकेशंस, मोबाईल एप्लीकेशंस, सोशल मीडिया के जनसंपर्क में उपयोग की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ई-गवर्नेंस, साइबर सिक्योरिटी, कन्टेन्ट राईटिंग जैसे विषय भी प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे। प्रतिभागियों को देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे विषय-विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला का समापन 12 मार्च 2016 को होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments