Breaking News

जेएनयू:आरोपी बनाये गये वकील पत्रकारों पर करेंगे मानहानी का केस

मीडिया            Mar 12, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। जेएनयू प्रकरण में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों की पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में आरोपी बनाए गए तीन वकीलों का जहां वकीलों के एक ग्रुप ने दोबारा से सम्‍मान किया, वहीं उनका कहना है कि वे उन्‍हें (वकीलों को) बदमाश कहने पर कम से कम तीन न्‍यूज चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने जा रहे हैं। इस प्रकरण में पत्रकारों व जेएनयू छात्रों पर दो बार हुए हमले के आरोपियों में से एक विक्रम चौहान ने मीडिया पर कई आरोप लगाए। उसने कहा, ‘जेएनयू में जिन छात्रों ने देशविरोधी नारे लगाए, उन्‍हें छोड़कर मुझे इस तरह पेश किया जा रहा है जैसे मैं कोई बदमाश हूं और मैंने कोई अपराध किया है। मैं ऐसे देश विरोधी लोगों पर फिर से हमला करने को तैयार हूं। यदि मुझे जेल भेजा जाता है तो मुझे जेएनयू छात्रों के साथ रखा जाना चाहिए ताकि मैं उन्‍हें सबक सिखा सकूं।’ दिल्‍ली की कड़कड़डूमा अदालत में हुई एक बैठक में वकीलों ने इस मामले के दोषी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। पत्रकारों की पिटाई करते हुए कैमरे में कैद हुए एडवोकेट यशपाल त्‍यागी ने कहा कि देशद्रोहियों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पत्रकारों पर हमले के मामले में गिरफ्तार एडवोकेट ओम शर्मा को जमानत मिल गई है और वह भी इस बैठक में मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments