मल्हार मीडिया।
आखिरकार मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय ने लंबी खींचतान के बाद डिजीटल मीडिया के लिये नई विज्ञापन नीति जारी कर दी है। इस नियमावली में एक नियम अभी भी नहीं जुड़ा है कि प्रदेश से बाहर की वेबसाईट्स को विज्ञापन दिये जायें या नहीं। क्योंकि जनसंपर्क के विज्ञापन नियमों में यह शामिल है कि मध्यप्रदेश से बाहर के किसी भी प्रकाशन या मीडिया उपक्रम को विज्ञापन नहीं दिया जायेगा। बहरहाल नई नीति पर एक नजर डाल लें:
इस लिंक पर क्लिक करके भी आप विज्ञापन नीति देख सकते हैं।
Comments