Breaking News

नकल की खबर करने पहुंची महिला पत्रकार से प्राचार्य ने की अभद्रता

मीडिया            Mar 21, 2016


मल्हार मीडिया। उत्तरप्रदेश के महाराजगंज में एक स्कूल में सामूहिक नकल की सूचना मिलने पर खबर करने पहुंची महिला पत्रकार को अभद्रता का सामना करना पड़ा। स्कूल के प्रिंसीपल ने महिला पत्रकार को धक्के देकर कक्ष से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि इंसाफ की आवाज समाचार पत्र की ब्यूरो चीफ पल्लवी त्रिपाठी को घुघंली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल कराने की सूचना मिली थी। पल्लवी ने जब स्कूल में पहुंचकर देखा तो प्रिन्सिपल के आॅफिस में ही किताब दे कर नक़ल कराई जा रही थी। पल्लवी ने जब इस बारे में प्रिंसीपल से सवाल किया तो प्रिंसीपल ने पल्लवी को धक्के दे के बाहर निकाल दिया और बोले कि चलिये बाहर जाईये मीडिया बनी घूमती है। आ गइ्र पत्रकार बनके। जिसकी सूचना लेकर पल्लवी जिला नी​रिक्षक के पास गई पर उनसे मुलाकत नहीं हुई और उनके बाबू ने कहा कि छोड़िये मैडम जाने दीजिये ऐसा क्या है? इसके बाद पल्लवी ने जिला अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन का उत्तर नहीं दिया और नंबर भी बन्द कर दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments