Breaking News

नो बॉल के सवाल पर अश्विन ने दी पत्रकार को सलाह,जिम्मेदारी से लिखें

मीडिया            Apr 09, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य अब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवालों का अलग ही तरह से जवाब देने लगे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व की ही बात है जब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद एक इंटरव्यू के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार से ही सवाल पूछ लिए थे। वहीं सुरेश रैना ने भी कोच के सवाल पर रिपोर्टर से ही ‘बीवी’ वाला सवाल पूछ कर सबको हैरान कर दिया था। अब इस लिस्ट में एक और नाम टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जुड़ गया है। दरअसल आर. अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान नो बॉल फेंकी थी, इसको लेकर अश्विन निशाने पर आ गए थे। मुंबई में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन ने कहा, ‘उस दिन जब मैं घर गया तो मेरे कुत्ते को लू लग गई थी। इससे मुझे पता चला कि क्या अधिक महत्वपूर्ण है और क्या बहुत अहम है। मैने अगले तीन दिन अखबार नहीं पलटा। मैंने नहीं पढ़ा कि लोग क्या कह रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कई बेहतरीन पत्रकारों और जानकार लोगों ने कहा कि मैने बरसों से नो बाल नहीं फेंकी थी और वह नो बाल फेंककर मैं विलेन नहीं बन गया। यदि ऐसी धारणा है तो मुझे नहीं पता कि उसका जवाब कैसे देना है।’ पत्रकार द्वारा जब अश्विन से पूछा गया कि ओस के कारण गीली गेंद से गेंदबाजी करना कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि, जिस समय ओस थी, मैंने गेंदबाजी नहीं की। मुझे नहीं पता कि उस समय कैसा लगा होगा। अश्विन ने सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा कि मैं आपको दोष नहीं दे रहा हूं लेकिन आप लोगों को जिम्मेदारी से लिखना चाहिए क्योंकि उसे पढ़ते वक्त लोग अपनी राय बनाते हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments