Breaking News

न्यूज चैनल के रिपोर्टर पर जानलेवा हमला और लूट

मीडिया            Apr 07, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। बिहार के कैमूर जिले में एक न्यूज चैनल के संवाददाता पर अपराधियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने रिपोर्टर देवब्रत तिवारी पर उस समय हमला किया, जब वह एक खबर को कवर कर घर लौट रहे थे। उसी समय पहले से घात लगाए बैठे हथियारों से लैस सात की संख्या में मौजूद अपराधियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे वह वहीं गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने लोहे के सरिया से उनके शरीर पर कई प्रहार किए। सिर पर मारने से उनका माथा फट गया। इतना ही नहीं हमलावरों ने जान से मारने के उद्देश्य से उन पर गोली भी चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। इस दौरान तिवारी के पास से दो मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी और दो हजार रुपए भी छिन लिए। गोली का आवाज सुन कर पहुंचे ग्रामीणों को देख अपराधी हवा में फायर करते वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने पत्रकार को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल पत्रकार ने बताया कि सभी हमलावार अपराधिक चरित्र के लोग हैं जिन पर पहले से भी मोहनिया थाना सहित जिले के दूसरे थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घायल पत्रकार ने बताया कि उन्होंने बदमाशों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर खबर चलाई थी, जिसके चलते उन पर हमला हुआ है। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि पिछले पांच महीने से लगातार उन्हें धमकी मिल रही थी। इस मामले में आवेदन के माध्यम से मोहनिया थाना, मोहनिया डीएसपी और कैमूर एसपी को भी उन्होंने सूचना दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।


इस खबर को शेयर करें


Comments