Breaking News

पतंजलि के विज्ञापन के खिलाफ ASCI में शिकायत

मीडिया            Apr 12, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी द्वारा तैयार एक विज्ञापन के खिलाफ बरेली के अधिवक्ता ने एडवर्टाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस विज्ञापन में निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी एक खबर के मुताबिक, विभिन्न अखबारों में प्रकाशित ‘दंतकांति’ टूथपेस्ट के विज्ञापन में लोगों से पतंजलि के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने और देश की सेवा एवं समृद्धि में अपना योगदान देने के लिए कहा गया था। विज्ञापन में यह भी कहा गया था उनके प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से महात्मा गांधी, भगत सिंह और राम प्रसाद बिस्मिल जैसी महान शख्सियतों का ‘स्वदेशी’ का सपना पूरा होगा। शिकायत दर्ज कराने वाले मोहम्मद खालिद जिलानी नाम के इस अधिवक्ता का कहना है, ‘जैसा कि विज्ञापन में कहा गया है कि लोगों को अन्य देशभक्तों की तरह पतंजलि के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने चाहिए, यह सही नहीं है। क्योंकि इससे उन लोगों की देशभक्ति पर प्रश्न चिह्न लग गया है जो पतंजलि के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। विज्ञापन का आशय यह कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए पतंजलि के प्रॉडक्‍ट का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इसके अलावा कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम का सहारा लिया है जो अनुचित है।’ वहीं शिकायतकर्ता को भेजे गए जवाब में ASCI का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और विज्ञापनदाता का पक्ष जानने के लिए उससे जवाब मांगा गया है। एएससीआई का कहना है, ‘एडवर्टाइजर्स का पक्ष जानने के बाद कंज्यूमर कंप्लेंट्स काउंसिल (CCC) इस शिकायत पर उचित कार्रवाई करेगी।’


इस खबर को शेयर करें


Comments