Breaking News

पत्रकार अनुराग उपाध्याय के घर पर हमले का प्रयास

मीडिया            Mar 27, 2016


मल्हार मीडिया। कल शनिवार रात को 9:30 बजे के आसपास वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उपाध्याय के भोपाल के आकृति गार्डन स्थित घर पर 10—11 लोगों ने हमला करने की कोशिश की। वे हमले की फिराक में थे रेकी की हुई थी। आकृति गार्डन कैंपस के गार्ड के अनुसार हमलावार एक कार और चार—पांच बाईक पर सवार होकर आये थे। यह लोग काफी देर तक अंधेरे में छुपे रहे लेकिन जब अनुराग को नहीं पाया तो एक—एक करके कैंपस के अंदर जाने लगे। लेकिन गार्ड ने सतर्कता बरतते हुये सबके नाम नंबर नोट करने शुरू किए तब तक एक कार जिसका नंबर mp04cc2991 था अंदर घुस गई। लेकिन हमलावरों की बहादुरी देखिये सिर्फ नंबर नोट हुये और ये भाग लिए। जब कार में सवार लोगों ने देखा कि उनके पीछे कोई नहीं आ रहा तो वह भी पलट कर भाग लिया। अनुराग उपाध्याय ने इस मामले की कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत की है। अनुराग उपाध्याय का कहना है कि यह उन पर हमले की कोई पहली कोशिश नहीं है इससे पहले भी उन पर हमले किये गये हैं गोलियां भी चलाई गईं हैं लेकिन जाको राखे सांईयां मार सके न कोय की तर्ज पर वे बचते आ रहे हैं। ग्वालियर के ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के अध्यक्ष् देव श्रीमाली ने घटना की निंदा करते हुये आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।


इस खबर को शेयर करें


Comments