Breaking News
Wed, 21 May 2025

पत्रकार के के अग्निहोत्री और रत्नाकर त्रिपाठी होंगे सम्मानित

मीडिया            Mar 10, 2016


मल्हार मीडिया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय के सहयोग से रंगकृति नाट्य संस्था द्वारा आज से शुरू हुये तीन दिवसीय "रंगकृति उत्सव" में कल 11 मार्च को पत्रकारों,साहित्यकार और अर्थशास्त्री को सम्मानित किया जायेगा। ratnakar-tripathi भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में पत्रकारों में पीटीआई-भाषा भोपाल के विशेष संवाददाता के के अग्निहोत्री, सर्वश्री रत्नाकर त्रिपाठी,राघवेंद्र सिंह साहित्यकार प्रेमशंकर शुक्ल एवं अर्थशास्त्री डॉ.एस के खटीक को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी गृहमंत्री बाबूलाल गौर होंगे,अध्यक्षता नगर निगम परिषद के अध्यक्ष डॉ.सुरजीत सिंह चौहान करेंगे,एवं विशेष अतिथी श्री संतोष चौबे होंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments