Breaking News

पनामा पेपर्स की असल कहानी जानने एनडीटीवी पहुंचा इंडियन एक्सप्रेस के दफ्तर

मीडिया            Apr 14, 2016


मल्हार मीडिया। दुनियाभर में कई उद्योगपतियों की नींद उड़ा देने वाले पनामा पेपर्स मामले के पीछे की असल कहानी को जानने के लिए एनडीटीवी की एक टीम उस मीडिया दफ्तर जा पहुंची, जिसने भारत में इसका खुलासा किया। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के नेतृत्व वाली यह टीम इंडियन एक्सप्रेस के दफ्तर पहुंची और उन खोजी पत्रकारों से यह जानने की कोशिश की कि यह पूरा मामला है क्या और कैसे इन लोगों ने इसके पीछे काम किया। बता दें कि दुनियाभर से अलग-अलग मीडिया के लगभग 350 से पत्रकारों ने पनामा पेपर्स मामले की एक साल तक रिसर्च की और इसके बाद इसका खुलासा किया गया। इस टीम में इंडियन एक्सप्रेस के भी तीन पत्रकार शामिल हुए, जिनमें न्यूज एंड इनवेस्टिगेशन की एग्जिक्यूटिव एडिटर ऋतु सरीन, इंडियन एक्सप्रेस के असोसिएट एडिटर जय मजूमदार, नेशनल अफेयर्स एडिटर वैद्नाथन अय्यर शामिल रहे। इन पत्रकारों ने बताया कि उन्होंने International Consortium of Investigative Journalists (ICIJ) के साथ मिलकर काम किया, जिसके लिए उन्हें कई एग्रीमेंट साइन करना पड़े। इसमें कई अन्य देश के पत्रकार भी शामिल थे। रवीश कुमार ने इन तीनों खोजी से पत्रकारों से इस मामले के पीछे की पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी जानने की कोशिश की जिसे आप यहां भी देख और सुन सकते हैं:


इस खबर को शेयर करें


Comments