Breaking News

फेयरफैक्स मीडिया ने तीन अखबारों से 120 कर्मचारियों को निकालने का किया एलान

मीडिया            Mar 20, 2016


मल्हार मीडिया। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ , ‘द एज’ और ‘फाइनेंसियल रिव्यू’ अखबारों में छंटनी की घोषणा का विरोध शुरू हो गया है। इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी सोमवार तक हड़ताल पर हैं। दरअसल फेयरफैक्स मीडिया ने घोषणा की है कि वह अपने स्वामित्व वाले इन तीनों अखबारों में 120 पत्रकारों की नौकरी को खत्म करने वाला है। इस बारे में कंपनी कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में फेयरफॉक्स के एडिटोरियल डाइरेक्टर सीन एल्मर ने बताया कि इन तीनों अखबारों में से 120 पत्रकारों को हटाया जाना है और इस बारे में कर्मचारियों और एमईएए (मीडिया यूनियन) से बात चल रही है। इस घोषणा के बाद हुई पत्रकारों की आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया गया कि बिजनेस को बचाने के लिए संपादकीय विभाग की नौकरियों में कटौती करना प्रबंधन का सही फैसला नहीं है और इसके विरोध में हड़ताल की जाएगी। पत्रकारों के इस निर्णय में द कैनबरा टाइम्स और ब्रिस्बेन टाइम्स के पत्रकार भी उनके साथ थे। अब स्टाफ ने सोमवार की पहली शिफ्ट तक हड़ताल का निर्णय लिया है। इस हड़ताल से कंपनी की ऑनलाइन सेवा के साथ ही अखबार का भी काफी काम प्रभावित होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments