Breaking News

फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम में भारतीयों ने कमाये करोड़ों

मीडिया            Mar 19, 2016


मल्हार मीडिया। फेसबुक ने "बग बाउंटी प्रोग्राम" के तहत भारतीय शोधकर्ताओं को 4.84 करोड़ रुपए का भुगतान किया है जो इस प्रोग्राम के तहत दी गई सबसे बड़ी राशि है। सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी ने एक ब्लॉग में कहा कि भारत में फेसबुक के 142 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और "बग बाउंटी प्रोग्राम" में भाग लेने वाले 127 देशों के शोधकर्ताओं में भारत पहले स्थान पर है। फेसबुक की बग बाउंटी टीम के टैक्निकल प्रोग्राम मैनेजर Adam Ruddermann, ने लिखा कि 2011 में प्रोग्राम शुरू होने के बाद से ही "फेसबुक बग बाउंटी प्रोग्राम" में भारत से सबसे ज्यादा सुरक्षा शोधकर्ता (205) हिस्सा लेते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत फेसबुक में बग ढूंढने वालों को कम्पनी की तरफ से इनाम के तौर पर पैसे दिए जाते हैं। फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत अब तक 2,400 वैध आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और विश्व भर में 800 से ज्यादा शोधकर्ताओं को 43 लाख अमेरिकी डॉलर लगभग 28 करोड़ रुपए का इनाम दिया जा चुका है।


इस खबर को शेयर करें


Comments