Breaking News

फेसबुक पर अश्लील मैसेज पर लड़की का बोल्ड जवाब हुआ वायरल

मीडिया            May 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक पर लड़कियों को अनजान लोगों से संदेश मिलना आम बात है। इनमें से ज़्यादातर मित्रता प्रस्ताव होते हैं। लेकिन ये संदेश कई बार अश्लील भी होते हैं। कई बार लड़कियाँ इन्हें नजरअंदाज कर देती हैं लेकिन दिल्ली की एक छात्रा ने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि मामला दर्ज करवाने की बात भी कही। इस छात्रा का जवाब अब भारत में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा को एक व्यक्ति ने फ़ेसबुक पर अश्लील संदेश देते हुए उनके जननांगों पर टिप्पणी की। छात्रा ने इसका जवाब दिया और अपने जवाब का स्क्रीनशॉट लेते हुए उसे अपनी वॉल पर पोस्ट कर दिया। उनकी पोस्ट को छह हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है। युवक ने छात्रा को सेक्सी कहते हुए अश्लील टिप्पणी की थी। इसके जवाब में लड़की ने कहा, मैंने आप जैसे बहुत से घटिया लोग देखे हैं लेकिन मैंने उन्हें जाने दिया। ये मेरी गलती थी। लेकिन मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि आप सुर्खियों में आएं। हम लड़कियाँ फ़ेसबुक पर सेक्स करने या लोगों का ध्यान आकर्षित करने नहीं आती हैं। लेकिन अगर आप ऐसा चाहते हैं तो ये आपके चर्चित होना का मौका है। अब आप पुलिस में मुक़दमा झेलने और फ़ेसबुक पर चर्चित होने के लिए तैयार रहें। मैं तुम्हारे ख़िलाफ़ मामला दर्ज करा रही हूँ। मेरा पास तुम्हारे बारे में सब जानकारी है। छात्रा ने संदेश भेजने वाले व्यक्ति की पत्नी के प्रति भी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि आप अपनी पत्नी से कहिए कि मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। छात्रा की इस पोस्ट पर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मुक्तेश चंदर ने टिप्पणी करते हुए उनके इस क़दम की तारीफ़ की और पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। हालांकि संदेश भेजने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसका अकाउंट हैक हुआ था और किसी ने उसका ग़लत इस्तेमाल किया है। बाद में उस व्यक्ति ने अपना अकाउंट ही फ़ेसबुक से डीएक्टिवेट कर दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments