Breaking News

फोकस मीडिया कंपनी के चैनलों के लायसेंस रद्द

मीडिया            Apr 15, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। पॉजिटिव टेलिविजन अब सूचना व प्रसारण मंत्रालय के उस फैसले के खिलाफ दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय ट्राइब्यूनल (टीडीसैट) की शरण में जा पहुंचा है, जिसमें मंत्रालय द्वारा उसके टीवी चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ब्रॉडकास्टर की सुरक्षा मंजूरी वापस ले ली थी, जिसके बाद सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने उसके टीवी चैनलों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि पॉजिटिव टेलिविजन फोकस न्यूज, फोकस हरियाणा, फोकस बांग्ला और फोकस ओडिशा सहित पांच चैनलों का संचालन करती थी। लेकिन लाइसेंस रद्द होने के चलते फिलहाल सभी चैनलों का प्रसारण बंद है। हालांकि, अभी गृह मंत्रालय के सुरक्षा मंजूरी वापस लेने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि, पिछले साल कंपनी ने अपने दो चैनल फोकस एनई और फोकस हाईफाई को बंद कर दिया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments