Breaking News

बेढ़नी नाच का पत्रकार ने लिया फोटो,कलेक्टर ने कैमरा तोड़ा, मारपीट की

मीडिया            Mar 27, 2016


टीकमगढ़ मल्हार मीडिया। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में होली के दिन कलेक्टर के आवास पर बेढ़नी नाच की तस्वीर लेने के कारण एक स्थानीय पत्रकार और कलेक्टर में ठन गई है। पत्रकार के अनुसार कलेक्टर ने न सिर्फ उसका कैमरा छीना बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। आरोप लगाया जा रहा है कि बुंदेलखंड का टीकमगढ़ जिला इन दिनों सूखे की मार झेल रहा है, मगर यहां के जिलाधिकारी (कलेक्टर) केदार शर्मा को इससे कोई लेना देना नहीं है, तभी तो होली के मौके पर उनके आवास पर बेड़नियों का जमकर नाच हुआ, इस नाच को एक पत्रकार ने कैमरे में कैद कर लिया तो वे भड़क उठे। पत्रकार ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि शर्मा ने उसका कैमरा छीनते हुए मारपीट भी की। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बुधवार को टीकमगढ़ में भी होली मनाई जा रही थी, टीकमगढ़ के कलेक्टर शर्मा भी होली मनाने से नहीं चूके। उनके आवास पर खूब रंग गुलाल उड़ा, बेड़नियों का नाच भी हुआ और कलेक्टर शर्मा स्वयं भी रंग-गुलाल उड़ाने में पीछे नहीं रहे। इस सारे नजारे को पत्रकार डी. एस. राजपूत ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। पत्रकार राजपूत का आरोप है कि कलेक्टर शर्मा ने पहले उनका कैमरा छीना और मारपीट भी की। इस आशय की राजपूत ने पुलिस में शिकायत भी की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने पत्रकार द्वारा शिकायती आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कलेक्टर शर्मा से संपर्क किया गया, मगर वे उपलब्ध नहीं हुए। ज्ञातव्य है कि बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में सूखे से हाहाकार मचा है, पलायन के चलते कई गांव खाली हो चुके हैं, वहीं बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इन हालातों के बीच कलेक्टर द्वारा होली को उत्सव के तौर पर मनाए जाने से सवाल उठ रहे हैं। टीकमगढ़ संवाददाता से बातचीत पर आधारित।


इस खबर को शेयर करें


Comments