ब्लॉग और सवालों से नाराज तीन मंत्रालयों के व्हाट्सएप ग्रुप से 6 पत्रकारों को किया बाहर
मीडिया
Apr 19, 2016
मल्हार मीडिया डेस्क।
दिल्ली सरकार ने तीन वॉट्सऐप ग्रुप से सोमवार को छह पत्रकारों को बाहर कर दिया है। ये वॉट्सऐप ग्रुप सरकार के अलग मंत्रालयों के हैं, जिनमें पहला स्वस्थ्य मंत्रालय, दूसरा परिवहन मंत्रालय और तीसरा दिल्ली सरकार का है। इन तीनों वॉट्सऐप ग्रुप का संचालन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश और अमर दीप तिवारी द्वारा किया जा रहा है। ये वॉट्सऐप ग्रुप केवल बीट रिपोर्टरों को दिल्ली सरकार से जुड़ी सूचनाएं देने के लिए बनाया गया है।
बता दें कि ग्रुप से बाहर होने वाले छह पत्रकारों में एनडीटीवी के पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला, एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जैनेन्द्र कुमार, दैनिक जागरण के दो पत्रकार, आजतक के एक पत्रकार व एक अन्य मीडिया का पत्रकार शामिल है।
दरअसल इस मामले की शुरुआत तब हुई जब दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सवालों के मिले जवाबों से आहत होकर एनडीटीवी के पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला ने एनडीटीवी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग लिख दिया। शनिवार को यह ब्लॉग पब्लिश होने के बाद सबसे पहले रवीश रंजन को ग्रुप से निकाल दिया गया। एनडीटीवी के मुताबिक, रवीश रंजन ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े सवाल पूछे थे। गोपाल राय जवाब देने की कोशिश कर ही रहे थे कि बीच में आप के मीडिया सलाहकार नगेंद्र शर्मा ने तेज आवाज में ‘अगला सवाल’ बोलते हुए बात काट दी। दरअसल उनका अंदाज ऐसा था कि अगला सवाल ना पूछा जा सके।
इसके बाद, रवीश रंजन ने अपने ब्लॉग में ‘सवालों पर आंखें तरेरते सरकारी सलाहकार’ हेडिंग से ब्लॉग लिखा। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार में कुछ लोग हैं, जो सुबह उठकर अपने से सवाल पूछने के बजाए दूसरों को सवालों में उलझाना जानते हैं। लेकिन फेसबुक, ट्विटर, टीवी, अखबार और न जाने किन-किन तरीकों से हर मसले पर हर संस्था से, हर पार्टी से, हर पत्रकार से सवाल पूछने वाले लोग आजकल सवाल पर बड़बड़ाते हैं। घबराते हैं, आंखे तरेरते हैं, व्यंगात्मक लहजे से हंसते हैं। मानो वो कह रहे हों कि हम ही सवाल पूछ सकते हैं, क्योंकि हम स्वघोषित देश के ठेकेदार हैं।’ हालांकि रवीश ने ब्लॉग में गोपाल राय और नागेंद्र शर्मा का नाम नहीं लिया।
वहीं इसके बाद, एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जैनेन्द्र कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस ब्लॉग को शेयर किया, जिसके बाद उन्हें भी इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। जैनेन्द्र ने खुद को निकाले जाने का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया है। वहीं बाकी पत्रकारों को किन्हीं अन्य वजहों से बाहर निकाला गया है, जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
समाचार4मीडिया।
Comments