Breaking News

मीडिया क़ारोबारी रुपर्ट मर्डोक ने 84 की उम्र में की चौथी शादी

मीडिया            Mar 05, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। जानेमाने मीडिया क़ारोबारी रुपर्ट मर्डोक ने अभिनेत्री और मॉडल जैरी हाल से लंदन में विवाह कर लिया है। 84 वर्षीय मर्डोक की ये चौथी शादी है। 59 वर्षीय जैरी हाल ने वर्ष 1992 में बाली में सर मिक जेगर से विवाह किया था जिसे बाद में क़ानूनन नहीं माना गया था। ऑस्ट्रेलिया में जन्में मर्डोक अब अमरीकी नागरिक हैं जिन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि ''वे इस दुनिया के सबसे भाग्यशाली और प्रसन्न व्यक्ति हैं।'' मर्डोक की न्यूज़ यूके कंपनी 'द टाइम्स' और 'द सन' अख़बार प्रकाशित करती है। प्रतिष्ठित पत्रिका फॉर्ब्स के मुताबिक, न्यूज़ कार्पोरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मर्डोक और उनके परिवार की बीते साल तक कुल सम्पत्ति 11.2 अरब डॉलर थी। मर्डोक ने इससे पहले पैट्रिसिया बूकर, ऐन्ना टोर्व और वेंडी डेंग से विवाह किया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments