Breaking News

मीडिया के कारण बॉलीवुड कलाकार मन की बात कहने में हिचकिचाने लगे हैं

मीडिया            Mar 03, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। जाने माने निर्देशक आर बाल्की का मानना है कि मीडिया के कारण बॉलीवुड कलाकार अपने मन की बात कहने में हिचकिचाने लगे हैं। कुछ महीनों से आए दिन कलाकारों के विचारों पर बयानबाज़ी हो रही है। बाल्की कलाकारों की बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप मीडिया पर लगाते हैं। अपनी फ़िल्म 'की एंड का' के प्रमोशन में लगे बाल्की कहते हैं, कलाकार अब होशियार हो गए हैं। वो सोच समझकर ही बात करते हैं, लेकिन मीडियाकर्मी उनसे बयान निकलवा लेते हैं। अपनी इस बात पर ज़ोर देते हुए वे कहते हैं, "जो चैनल उनसे बयान लेता है, वह उसकी गंभीरता को समझने के बजाय उस पर हंसना शुरू कर देता है। मीडिया का कलाकारों के प्रति यह रवैया ग़लत है। मीडिया को लगता है कि हमारा काम तो हो गया, बाकी की मुसीबत अब यह कलाकार झेलें। वे कहते हैं, इन बातों के चलते अब कलाकार अपनी राय मीडिया के सामने रखने में हिचकिचाने लगे हैं। मीडिया बयान लेेने के बाद उनका समर्थन करती, तो वो खुल कर अपनी बात कहते। आर बाल्की और अमिताभ बच्चन का रिश्ता बेहद ख़ास है, तभी तो बाल्की की हर फ़िल्म में वे अहम भूमिका में रहते हैं। इस बार भी अमिताभ फ़िल्म 'की एंड का' में नज़र आएंगे। फ़िल्म में अहम भूमिका अर्जुन कपूर और करीना कपूर निभा रहे हैं, लेकिन फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ अतिथि भूमिका में दिखेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments