Breaking News

मीडिया विज्ञापन वालों के लिये यहां हैं नौकरियां

मीडिया            Apr 14, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। दिल्ली की सरकारी विज्ञापन एजेंसी ‘शब्दार्थ’ ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (1), जनरल मैनेजर(1), मीडिया मैनेजर (1), एचआर एग्जिक्यूटिव (2), अकाउंट एग्जिक्यूटिव (2), कॉपी राइटर (2), सोशल मीडिया मैनेजर (1), असिसटेंट एडिटर (1), रिपोर्टर (2), मीडिया फेलोज (2) और मीडिया इंटर्न (5) शामिल है। इन पदों पर नियुक्तियां शैक्षिक योग्यता, अनुभव और रिटेन टेस्ट या इंटरव्यू के आधार पर होंगी। बता दें कि ये सभी नियुक्तियां एक साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी, लेकिन एक साल के परफॉर्मेंश को ध्यान में रखते हुए कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ अपने सर्टिफिकेट्स की सभी प्रतियों को स्वयं सत्यापित कर 3 मई को 2016 को इसके कार्यालय पहुंचना होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments