Breaking News

राज्यसभा टीवी को चाहिए कैमरापर्सन,वीडियो एडीटर ग्राफिक्स डिजायनर,9 मर्इ् से होंगे इंटरव्यू

मीडिया            Apr 26, 2016


मल्हार मीडिया। राज्यसभा टीवी में काम करने के इच्छुक मीडिया जर्नलिस्ट के लिए खुशखबरी है। दरअसल चैनल में कई अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिनमें कैमरापर्सन, जूनियर कैमरापर्सन, जूनियर विडियो एडिटर, सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर, ग्राफिक्स डिजाइनर (VizRt / Virtual Studio), ग्राफिक्स डिजाइनर, जूनियर ग्राफिक्स डिजाइनर, पैनल प्रड्यूसर और ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेटर के पद शामिल हैं। इन सभी नियुक्तियों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू निर्धारित किया गया है। चैनल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इन सभी पदों पर इंटरव्यू अलग-अलग तारीख और अलग-अलग समयानुसार निर्धारित किया गया है, जो 9 मई से 13 मई 2016 तक चलेंगे। बता दें कि चुने गए आवेदकों को दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रखा जाएगा और इसके लिए 21 से 58 साल के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। योग्य व्यक्तियों को इंटरव्यू के दौरान सही तरह से भरा हुआ सिर्फ आवेदन पत्र ही ले जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए राज्यसभा की इस लिंक पर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। इंटरव्यू का पता: Rajya Sabha Television, 3rd Floor, Talkatora Stadium Annexe Building, New Delhi-11000


इस खबर को शेयर करें


Comments