Breaking News

सांसद से पूछा बलात्कार पर सवाल तो महिला पत्रकार को मिली नाक काटने की धमकी

मीडिया            Apr 15, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। अफगानिस्तान के एक सांसद ने इंटरव्यू के दौरान एक महिला पत्रकार को नाक काटने की धमकी दे डाली। मामले को तूल पकड़ता देख सांसद बाद में अपने बयान से पलट गए और महिला पत्रकार पर ही फर्जी विडियो बनाने का आरोप मड़ दिया। दरअसल अमेरिकी मैगजीन ‘वॉयस’ की पत्रकार इसोबेल येउंग अफगान सांसद नजीर अहमद हनाफी का इंटरव्यू ले रही थीं और इस दौरान येउंग ने सांसद से एक तीखा सवाल पूछ लिया। उन्होंने हनाफी से पूछा कि अगर पति पत्नी के साथ बलात्कार करता है, तो उस हाल में क्या आप इसे घरेलू हिंसा मानेंगे? क्या ऐसे में पुरुष को सजा मिलनी चाहिए या फिर महिला को ही? इस पर हनाफी ने पूछा, ‘बलात्कार से आपका क्या मतलब है?’ पत्रकार ने समझाया, ‘अगर वह अपनी पत्नी के साथ जबरन संभोग करते हैं।’ इस सवाल पर हनाफी थोड़े नाराज से दिखे। उन्होंने जवाब दिया, ‘एक तरह का बलात्कार वह है जिसे आप समझते हैं और एक वह जो हमारे यहां इस्लाम में है।’ इसके आगे जब पत्रकार ने सवाल करने की कोशिश की, तो हनाफी ने उन्हें वहीं रोक दिया और कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको अब रुक जाना चाहिए।’ पत्रकार इस पर थोड़ी सहमी हुई सी दिखीं। इसके बाद हनाफी बगल में बैठे अन्य पुरुषों की ओर देखते हुए कहते हैं कि शायद मुझे तुम्हें किसी अफगान पुरुष के हवाले कर देना चाहिए, जो तुम्हारी नाक काट देगा।’ हनाफी के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। अफगानी लोगों ने हनाफी पर देश और इस्लाम का नाम खराब करने आरोप लगाया। इसके बाद एक रेडियो स्टेशन को इंटरव्यू देते हुए हनाफी इस बयान से मुकर गए। हनाफी ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ भी नहीं कहा। बल्कि हनाफी ने पत्रकार पर ही फर्जी विडियो बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि आज के जमाने में विडियो के साथ छेड़छाड़ करना कितना आसान है।


इस खबर को शेयर करें


Comments