सोशल मीडिया पर छाया संजय राउत का सूखा और कांग्रेस मुक्त भारत वाला बयान
मीडिया
Apr 28, 2016
मल्हार मीडिया।
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है कि 'जब तक देश सूखा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस मुक्त भारत का कोई महत्व नहीं है.'
संजय राउत ने कहा, "आप (मोदी जी) सूखा मुक्त भारत करिए, अपने आप देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा. सूखा 50 साल की देन है."
कुछ दिन पहले भी शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में सूखे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था और पूछा था कि बीयर फैक्ट्रियों को दिया जाने वाला पानी सूखाग्रस्त क्षेत्र के किसानों को क्यों नहीं दिया जा सकता?
संजय राउत के इस बयान को लेकर ट्विटर पर ख़ासी चर्चा हो रही है.
राकेश वसावडा ने ट्वीट किया, "संजय राउत का कहना सही है, कब तक अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते रहेंगे? आज़ादी के बाद से अब तक सूखे की समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए."
संजीव झा ने ट्वीट किया, "संजय राउत ने कहा है कि मोदी जी को सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए, लेकिन पीएम के लिए कई काम होते हैं. आप अपने आका को पहले एसी से निकालें."
निखिलेश ने @nikhilesh01 से ट्वीट किया, "शिव सैनिक वानखेड़े, कोटला की पिच खोद देते हैं, जिससे उसमें बारिश का पानी इकट्ठा किया जा सके. हो गया सूखा मुक्त भारत."
देवेंद्र करांदिकर ने ट्वीट किया, "शिव सैनिक पिच खोद देते हैं, पर तालाब खोदने में उनको उनकी नानी याद आने लगती है."
एक यूजर ने @sunilbordiaskb हैंडल से ट्वीट किया, "संजय राउत और उद्धव ठाकरे के हालिया बयान ये साबित करने के लिए काफी हैं कि वो भी अन्य विपक्षी दलों की तरह अपनी रेल को बे-पटरी चला रहे हैं."
Comments