Breaking News
Sat, 10 May 2025

नवनीत सहगल बने प्रसार भारती के चेयरमैन

मीडिया            Mar 16, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) नवनीत सहगल को ‘प्रसार भारती’ का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने इस पद पर नवनीत सहगल की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार, इस पद पर नवनीत सहगल का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल यूपी में अपनी तैनाती के दौरान मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की सरकारों में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

माना जा रहा है कि सूचना के क्षेत्र में उनके व्यापक व विशाल अनुभवों का लाभ निश्चित रूप से प्रसार भारती को मिलेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments