Breaking News

आकाशवाणी में कॉपी एडिटर के लिए पूरे देश में भर्तियां

मीडिया            Feb 09, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

मीडिया में जॉब तलाश रहे पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल प्रसार भारती ने देश के कई राज्यों में आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों पर कॉपी एडिटर के लिए भर्तियां निकाली है, जिनमें गुवाहटी, गंगटोक, देहरादून, कटक, चेन्नई, शिमला, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, ऐजावल, अहमदाबाद, अगरतला, हैदराबाद, इंफाल, ईटागनगर, जयपुर, जालंधर, जम्मू, कोहिमा, कोलकाता, लेह, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पणजी, पटना, पांडुचेरी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर, विजयवाड़ा, पोर्टब्लेयर और तिरुवंतपुरम शामिल हैं।

बता दें कि यह वैकेंसी पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक साल के लिए होगी, लेकिन ऑर्गनाइजेशन की जरूरत और आपकी परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है।

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री  के साथ मेनस्ट्रीम मीडिया में पांच वर्षों का अनुभव होना चाहिए। या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पत्रकारिता, संचार या फिर इसके समकक्ष में डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा होने के साथ मेनस्ट्रीम मीडिया में तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

 उम्मीदवारों को हिंदी, अंग्रेजी भाषा में दक्षता होनी चाहिए। इसके साथ ही जिस केंद्र के लिए आवेदन किया गया है, वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी जरूरी है, जैसा कि आवेदन पत्र में दिया गया है।

उम्मीदवारों को सोशल मीडिया व सर्च इंजन पर भी काम करना आना चाहिए।  इसके अतिरिक्त आयु सीमा नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख तक 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

वे उम्मीदवार जो पात्र हैं और प्रसार भारती द्वारा बताए गए नियमों व शर्तों के आधार पर काम करने के इच्छुक हैं, आवेदन पत्र जारी करने की तारीख (30 जनवरी 2024) से दस दिनों के भीतर यानी 30 मई तक प्रसार भारती के आवेदन पोर्टल https://applications.prasarbharat.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यदि आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो उसके स्क्रीनशॉट के साथ [email protected] पर अपनी समस्या ई-मेल कर सकते हैं।

अधिक जानकारी व कई अन्य पदों पर वैकेंसी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/

 



इस खबर को शेयर करें


Comments