Breaking News

20 ग्राम पंचायत सचिव एक साथ निलंबित

राष्ट्रीय            Apr 25, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो कवर्धा।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने ग्राम पंचायत सचिवों पर बड़ी कार्रवाही करते हुए 20 पंचायत सचिवों को एक साथ निलंबित कर दिया है। पंचायत सचिवों पर निलंबन की कार्रवाही स्वच्छ भारत मिशन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यों में लापरवही तथा समय-समय पर सौपे गए विभागीय कार्यों में उदासनिता बरते पर की गई है। निलंबित सचिवों में कवर्धा जनपद पंचायत के तीन, लोहारा जनपद पंचायत के एक, बोडला जनपद पंचायत के आठ एवं पंडरिया जनपद पंचायत के आठ ग्राम पंचायत सचिव शामिल है।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा ग्राम पंचायत सचिव श्री मनीराम साहू कृत बांधा, जैतराम सिन्ह बिपतरा, श्रीमती देवकी मेरावी मिरमिट्टी, कुमारी राखी धुर्वे बहनाखोदरा, गुलाबधर गोयल चिमरा, फागू राम टोन्ड्रे भालूचुवा, नैनसिंह टेकाम जामुनपानी, बीरबल मरावी समनापुर,गौकरण प्रसाद छपरी, भागवत धुर्वे मगरवाड़ा, गयाराम साहू मारियाटोला, केशव बैंस गोरखपुरकला, अशोक वैष्णव नरोली, तुलाराम बंधवे पडकीकला, सीताराम धुर्वे पोलमी, श्रीमती अनिषा जागड़े माकरी, गोपाल वैष्णव पटुवा, राम सिंह मेरावी सैगोनाडीह, डालचंद मानिकपुरी कांदावानी, विरेन्द्र दीक्षित खैलटूकरी पर निलंबन की कार्रवाही की गई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments