मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गोलीबारी की जगह पर तीसरे आतकंवादी का शव मंगलवार को बरामद किया गया।
गोलीबारी के दौरान सोमवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि चार जवान घायल हो गए।
सेना और आतंकवादियों के बीच बहमनू गांव में सोमवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी। राज्य और पुलिस बल बाद में इस अभियान में शामिल हो गए, जो पूरे दिन जारी रहा।
आतंकवाद-रोधी अभियान में जवानों पर पथराव कर बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों में से दो नागरिक भी गोली लगने से घायल हो गए। क्षेत्र में गोलीबारी बंद होने के बाद तीसरे आतंकवादी का शव मंगलवार को बरामद हो गया।
सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्र ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में किफायत खांदे और जहांगीर हिजबुल मुजाहिद्दीन के जाकिर मूसा समूह से संबंद्ध थे।
पुलिस ने हालांकि कहा है कि मारे गए आतंकवादी की पुख्ता शिनाख्त होने की प्रकिया अभी जारी है।
Comments