Breaking News

अहमदाबाद-लंदन-न्‍यूयॉर्क फ्लाइट का राडार से संपर्क टूटा

राष्ट्रीय            Mar 10, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।
लंदन की उड़ान पर जा रहा एयर इंडिया का एक यात्री विमान जब हंगरी के ऊपर उड़ रहा था तब अचानक ही उसका संपर्क रडार से टूट गया जिससे थोड़ी देर के लिए लोगों के मन में डर व्‍याप्‍त हो गया। एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 231 यात्रियों और क्रू के 18 सदस्‍यों के साथ मुंबई से उड़ान भरने वाले इस विमान का हंगरी के आसमान में उड़ान भरते वक्‍त एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया जिसके बाद उसे लड़ाकू विमानों द्वारा एस्‍कॉर्ट करना पड़ा।

भारतीय विमानन कंपनियों को यूरोपियन आकाश में कॉन्‍टेक्‍ट खोने की समस्‍या से दो-चार होना पड़ रहा है। आज शुक्रवार को एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन-न्‍यूयॉर्क फ्लाइट ने हंगरी के आकाश में एयर ट्रेफिक कंट्रोल(एटीसी) से संपर्क गंवा दिया। विमान लगभग एक घंटे तक संपर्क से बाहर रहा। इसके चलते हंगरी ने अपने लड़ाकू विमान एयर इंडिया की फ्लाइट का पता लगाने के लिए भेज दिए। इस फ्लाइट में 231 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे। एयर इंडिया के प्रवक्‍ता ने बताया कि लगातार अस्थिरता के चलते संपर्क टूट गया। फ्लाइट सरदार वल्‍लभभाई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ी थी और सुरक्षित लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतर गई।

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया, ”हमारे फ्लाइट सेफ्टी के मुखिया जांच कर रहे हैं कि कैसे प्‍लेन 45 मिनट से एक घंटे तक संपर्क गंवा देते हैं। जांच पूरी होने तक पायलट ड्यूटी से दूर रहेंगे।” बता दें कि लंबे समय तक संपर्क टूटने की अवधि के दौरान विमान 600-800 किलोमीटर की दूरी तय कर लेते हैं। यह लंबी दूरी होती है और कई बार तो इस दूरी में विमान एक देश से दूसरे देश के आकाश में प्रवेश कर जाते हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने जेट एयरवेज की मुंबई से लंदन जाने वाली फ्लाइट का भी यूरोप में एटीसी से संपर्क टूट गया था। इसके बाद जर्मन एयर फोर्स के दो विमानों को इसकी तलाश के भेजा गया। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। घटना काफी गंभीर थी और उस समय हुई जब विमान जर्मनी के आसमान से गुजर रहा था। जैसे ही संपर्क टूटने की जानकारी मिली तो तुरंत लड़ाकू विमानों को तलाश में भेजा गया। जर्मनी के कोलोन शहर के बाद बोइंग 777 का संपर्क टूटा। जेट एयरवेज की ओर से इस बारे में बताया गया कि फ्लाइट 9W 118 मुंबई-लंदन का स्‍थानीय एटीसी से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया था। कुछ मिनट बाद संपर्क फिर जुड़ गया था। जर्मन एयर फोर्स ने एहतियात बरतते हुए अपने विमानों को भेजा। डीजीसीए सहित सभी अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई। प्रकिया के तहत फ्लाइट के क्रू को जांच पूरी होने तक हटा लिया गया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments