Breaking News

आलोट विधायक प्रतिनिधी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव

खास खबर            Jul 09, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के आलोट से भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि 43 वर्षीय कन्हैयालाल धाकड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शव सोमवार देर रात सरसी और केरवासा गांव के बीच सड़क किनारे मिला। घटनास्थल पर बाइक पड़ी थी।

कन्हैयालाल सरसी गांव के निवासी थे। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को सरसी पुलिस चौकी के बाहर करीब दो घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआइटी गठित की है।

कन्हैया लाल के पुत्र अजय धाकड़ ने बताया कि पिता सोमवार शाम जावरा गए थे। रात करीब आठ बजे उन्होंने फोन पर कहा था कि गेहूं की ट्राली भरकर रखना, सुबह रतलाम मंडी जाना है। रात करीब 11.10 बजे उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली।

23 जून की रात गांव में दो पक्षों के बीच लेन-देन के विवाद में कन्हैयालाल धाकड़ ने सुलह करवाने की कोशिश की थी। शहजाद खान और विनोद खारोल से बहस के बीच उनके साथ मारपीट हुई थी।

अगले दिन जावरा औद्योगिक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर धाकड़ ने एसपी अमित कुमार को ज्ञापन देकर शहजाद खान पर गांव में आऑलाइन सट्टा एप चलाने और लोगों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने के आरोप लगाए थे।

शव रखकर प्रदर्शन के दौरान स्वजन ने पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी विजय बामनिया पर आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की।

 


Tags:

malhaar-media suspicious-death alot-mla-representative

इस खबर को शेयर करें


Comments