मल्हार मीडिया ब्यूरो।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात हुए भूस्खलन के बाद अमरनाथ यात्रा थोड़े समय के लिए रोक दी गई थी जो मौसम सामान्य होने के बाद फिर से चालू कर दी गई है।
शुक्रवार तड़के मौसम खराब होने की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी जिसके बाद किसी भी यात्री को कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कई यात्री पहलगाम और बालटाल जैसी जगहों पर फंस गए थे। तेज बारिश की वजह से पूरे रूट में फिसलन भी हो गई थी।
40 दिवसीय अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून से शुरू हुई है, जो अगस्त के अंत तक चलेगी।
आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए इस बार पूरे रूट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक केके शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यह सुनिश्चत करने के लिए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।
केके शर्मा ने कहा कि 'इस साल हालात बहुत तनावपूर्ण हैं। बड़े खतरे की आशंका है। हमने सुरक्षा बलों और हमारे कमांडो की तैनाती के संबंध में सभी जरूरी एहतियात बरते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि यात्रा अन्य सालों की तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।'
Comments