मल्हार मीडिया ब्यूरो।
आप मोबाइल या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक कराने से परहेज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अब आप बिना पैसा दिये ऑनलाइन टिकट बुक कराकर टिकट घर आने पर किराये का भुगतान कर सकते है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ग्राहक सेवा का विस्तार करते हुए देश के 600 शहरों में पे ऑन डिलीवरी (पीओडी) सुविधा की शुरुआत करने का एलान किया है। इस संबंध में आइआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आइआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिये इस सेवा की शुरुआत की है।
इसका उद्देश्य रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में ट्रेवल एजेंट्स की भूमिका खत्म करना और यात्रियों को स्वतः ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने के लिए प्रेरित करना है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही टिकट बुक कराने के लिए ट्रेवल एजेंट को मोटी रकम देनी होगी ।
इस व्यवस्था के तहत आप ऑनलाइन या ऐप के जरिये टिकट बुक कर पायेंगे, लेकिन तत्काल भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। किराये का भुगतान आप तब करेंगे, जब आपके टिकट की डिलीवरी आपके घर पर या आपके बताये एड्रेस पर होगी। इस व्यवस्था के तहत आप किसी भी तरह से(कैश या कार्ड से) पेमेंट करने की छूट ग्राहकों को होगी। पे ऑन डिलीवरी सुविधा का उपयोग करने के लिए ग्राहक को एक बार रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। भुगतान की इस सुविधा का लाभ लेनेवाले लोगों को अपना ‘आधार’ या पैन कार्ड दिखाना होगा।
5,000 रुपये तक का टिकट लेने पर पे ऑनन डिलीवरी चार्ज के रूप में आपको 90 रुपये और उस पर लगनेवाला सेल्स टैक्स का भुगतान करना होगा। 5,000 रुपये से अधिक का टिकट लेने पर यह राशि 120 रुपये हो जायेगी और उस पर सेल्स टैक्स अलग से देना होगा।
Comments