मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के विनिवेश को बुधवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
अरुण जेटली ने कहा, "सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया के विनिवेश की मंजूरी दे दी गई है। विनिवेश प्रक्रिया के तौर-तरीके तय करने के लिए वित्तमंत्री की अध्यक्षता में एक समूह गठित करने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को भी स्वीकार लिया गया है।"
गौरतलब हैं कि सरकार एक दशक से घाटे में चल रही अपनी विमानन कंपनी को प्राइवेट हाथों में सौंपने की इच्छुक है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में कहा था कि एविएशन मिनिस्ट्री वो सारी संभावनाएं तलाशेगी कि एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन कैसे किया जाए। एयर इंडिया पर अभी 52,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कर्ज है। सरकार इसके लिए 30,000 करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज मंजूर कर चुकी है जिसमें से 24,000 करोड़ की रकम दी भी जा चुकी है
Comments