मल्हार मीडिया ब्यूरो।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के अंतर्गत दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में 4-5 फीसदी कमी होगी, जिससे आम आदमी को फायदा होगा। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह बात कही है। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद खाद्यान्न, आटा, अनाज और दालों पर कर की दर शून्य हो जाएगी। इसके कारण ये सामान आम लोगों को सस्ती दरों पर मिलने लगेंगे।"
बयान में कहा गया है, "इनमें से ज्यादातर सामानों की कीमतें 4-5 फीसदी घट जाएंगी।"
हालांकि पंजीकृत ट्रेड मार्क वाली ब्रांडेड चीजें जिनमें दूघ, सब्जियां, फल, मुरमुरे, नमक, पशुचारा, कार्बनिक खाद, ईधन की लकड़ी/कोयला, कच्चे रेशम, कच्चे ऊन, जूट और हाथ से संचालित कृषि उपकरणों पर जीएसटी के अंतर्गत पांच फीसदी कर लगेगा।
Comments