Breaking News

दार्जिलिंग - जीजेएम के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव

राष्ट्रीय            Sep 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार सुबह बंद के सर्मथन में निकली रैली के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने कहा कि बंगाल की पहाड़ियों में जीजेएम प्रायोजित अनिश्चितकालीन बंद के 85वें दिन अचानक भड़की हिंसा में शुक्रवार को चौक बाजार पर रैली को रोक जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया।

जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जीजेएम कार्यकर्ताओं को उस इलाके में रैली करने के लिए अनुमति नहीं दी गई थी।

जीजेएम के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि शुक्रवार को हुई इस घटना में कम से कम आठ से दस कार्यकर्ता घायल हुए हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments