Breaking News

PEB के वैज्ञानिक के घर EOW का छापा, तख्त पर बैठकर गिने गए नोट

राष्ट्रीय            Apr 30, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो सतना।
मध्यप्रदेश में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है। आज रविवार की सुबह तड़के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने सतना जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर ईओडब्ल्यू ने रविवार सुबह 5 बजे छापामार कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। कार्रवाई अभी जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां अभी और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा के EOW ने आज सुबह सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार मिश्रा के घर में छापेमार कार्रवाई की।

मारुति नगर में स्थित सुनील कुमार मिश्रा के निवास पर शुरू हुई इस कार्रवाई में प्राथमिक रूप से 30 लाख रुपये नकद, 25 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का एक फार्म हाउस होने का खुलासा हुआ है।

दोपहर तक हुई कार्रवाई में अधिकारी के घर मे तीस लाख रूपये नगद, 25 लाख रूपये मूल्य के जेवरों के अलावा करोडों रूपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेंज बरामद किए। फिलहाल कार्रवाई जारी है, जिसमें और भी खुलासे की संभावना है।

गौरतलब हे कि वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा ने अब तक की अपनी सरकारी नौकरी के दौरान महज 30 से 35 लाख रुपए तक का ही वेतन प्राप्त किया है। बावजूद इसके अभी तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।

छापामार कार्रवाई EOW के टीआई मोहित सक्सेना, प्रवीन चतुर्वेदी सहित 25 सदस्य टीम कर रही है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ईओडब्ल्यू को इस बात की शिकायत मिली थी कि वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा ने गलत तरीके से बेनामी संपत्ति बनाई है।

घर में चल-अचल संपत्ति और तमाम दस्तावेजों को खंगालने के बाद जांच टीम ने साइंटिस्ट के फार्म हाउस को भी जांच के दायरे में लिया है। एक टीम फार्म हाउस भी भेजी गई है।

बताया जा रहा है कि, इस कार्रवाई में इतने रुपए मिले की है कि EOW कि टीम को नोटों के इन बंडलों को तखत पर बिछाकर गिनना पड़ा है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments