मल्हार मीडिया ब्यूरो।
देश के 14वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान 17 जुलाई को और मतगणना 20 जुलाई को होगी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 29 जून तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि एक जुलाई है।
जैदी ने कहा, "मतदान 17 जुलाई को तथा मतगणना 20 जुलाई को होगी।"
लोकसभा, राज्यसभा तथा दिल्ली व पुडुचेरी सहित सभी राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य चुनाव में हिस्सा लेने के पात्र हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
Comments