Breaking News

देश के उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को

राष्ट्रीय            Jun 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव पांच अगस्त को होगा। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि "अगर आवश्यक हुआ तो मतदान 5 अगस्त को होगा। आवश्यकता होने पर मतगणना भी उसी दिन होगी।" 

उन्होंने आगे कहा कि "नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। इस संबंध में अधिसूचना 4 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जुलाई होगी।"

एम. हामिद अंसारी 2007 से ही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन उपसभापति हैं। वह लगातार दो कार्यकाल से इस पद पर हैं। उनका पहला कार्यकाल 11 अगस्त, 2007 से 10 अगस्त, 2012 तक का रहा। वह 11 अगस्त, 2012 को एक बार फिर इस पद के लिए निर्वाचित हुए।



इस खबर को शेयर करें


Comments