Breaking News

मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन आठवें दिन भी जारी

राष्ट्रीय            Jun 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। शाजापुर और देवास में किसानों ने कई वाहनों को आग लगा दिया, और आंदोलनकारियों के पथराव में एक अधिकारी के पैर की हड्डी टूट गई। हालांकि मंदसौर में हालात में सुधार हुआ और वहां कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है। मंदसौर के नवपदस्थ जिलाधिकारी ओ. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में स्थिति में सुधार हो रहा है और गुरुवार को अपरान्ह चार बजे से छह बजे तक दोनों कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों (मंदसौर व पिपलिया मंडी) में ढील दी गई। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मंदसौर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

लेकिन शाजापुर में किसानों ने जमकर उत्पात मचाया। कृषि उपज मंडी में प्याज की खरीदी शुरू होने से नाराज किसानों ने एक ट्रक और चार मोटर साइकिलों में आग लगा दी। किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) राजेश यादव से मारपीट की।

शाजापुर की जिलाधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि "किसानों ने कृषि उपज मंडी में उत्पात मचाया, और पथराव किया, जिसके कारण राजेश यादव के पैर की हड्डी टूट गई। जिले में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है।"

इसी तरह देवास में आंदोलनकारियों ने एक ट्रक को आग लगा दी। बढ़ते उपद्रव के चलते भोपाल-इंदौर मार्ग पर बसों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

भारतीय किसान संघ के राजकुमार यादव के अनुसार, "हरदा, रायसेन सहित अन्य स्थानों पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहा। कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा भी हुई है।"

आम किसान यूनियन के केदार सिरोही ने कहा, "अगर सरकार का रुख बदलता नहीं है और वह बातचीत के लिए आगे नहीं आती है तो 10 जून को चक्काजाम, जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।"

ज्ञात हो कि राज्य के किसान कर्ज माफी और फसल के उचित दाम की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। मंदसौर में मंगलवार को पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की जान चली गई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments