Breaking News

सरकार जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर सभी से चर्चा करने को तैयार - राजनाथ

राष्ट्रीय            Sep 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर सभी हितधारकों से चर्चा करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उनके दौरे के दौरान जो भी उनसे मिलने आएगा, उसके साथ बातचीत करेंगे।

राजनाथ का शनिवार से जम्मू एवं कश्मीर राज्य का तीन दिवसीय दौरा तय है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि सभी से बातचीत हो। इसलिए जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे बात करूंगा।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कश्मीर मुद्दे को हल करने की पूरी मंशा है।



इस खबर को शेयर करें


Comments