Breaking News

नियंत्रण रेखा पर भारत, पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

राष्ट्रीय            Feb 27, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब 8.45 बजे छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू की और मोर्टार दागे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के भीम्बर गली सेक्टर और राजौरी के बालाकोट, मंजाकोट, लंबी बाड़ी और नायका पंजग्रियान इलाकों में सैन्य और असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

एक अधिकारी ने कहा कि राजौरी में जारी भारी गोलीबारी और गोलाबारी के बीच एक स्कूल की इमारत में कई छात्र फंसे हुए थे, जिन्हें अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "हमारे जवान इसका जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं।"

प्रशासन ने कहा कि प्रभावित इलाकों में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है।

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का मकसद ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने में मदद करना है।

सेना के 15 कॉर्प्स मुख्यालय के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें जानकारी मिली है कि बहुत सारे घुसपैठिए लॉन्चिंग पैड्स पर मौके का इंतजार कर रहे हैं। हमें लगता है कि इस साल (2018) कम बर्फबारी के कारण घुसपैठ जल्द ही शुरू हो सकती है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments