Breaking News

पुलिस कमिश्नर का आदेश, बढ़ती ठंड के कारण मप्र पुलिस की बदलेगी वर्दी

खास खबर            Nov 10, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो गया है और ठंड की तेजी को देखते हुए प्रदेश का पुलिस विभाग भी सक्रिय हुआ है। पुलिस जवानों और अधिकारियों को ठंड से बचाने के लिए उनकी पोशाक बदल दी गई है।

इस संबंध में भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश पर 10 नवंबर से ही अमल की बात कही गई है।

भोपाल पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए ठंड में विशेष यूनिफॉर्म निर्धारित की गई है। अब पुलिसकर्मी फुल शर्ट और जर्सी में नजर आएंगे।

प्रदेश में ठंड के दस्तक देने के साथ ही राजधानी भोपाल की पुलिस की पोशाक में यह बदलाव किया गया है।

भोपाल पुलिस के लिए शीतकालीन यूनिफॉर्म के रूप में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को फुल शर्ट और जर्सी पहनने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिसकर्मियों को अंगोला शर्ट व जर्सी पहनने को कहा गया है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश में लिखा है, नगरीय पुलिस जिला भोपाल स्थित समस्त पुलिस इकाईयों के समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2025 से शीतकालीन गणवेश (अंगोला शर्ट व जर्सी) धारण किये जाने के निर्देश जारी किये जाते हैं।

पुलिस रेगुलेशन एक्ट 1961 में ठंड के दौरान चार माह तक अंगोला (गर्म शर्ट) पहनने का प्रावधान है।

इस अवधि में अगर कोई पुलिसकर्मी सामान्य दिनों की तरह वर्दी की शर्ट पहनना चाहता है तो उसके ऊपर वर्दी का स्वेटर पहनना जरूरी है।

सामान्यतः पुलिसकर्मी शर्ट को हाफ तक फोल्ड कर लेते हैं लेकिन इन चार माह में अंगोला शर्ट की आस्तीन को फोल्ड नहीं किया जा सकता।

 


Tags:

bhopal-police-commissioner madhya-pradesh-police malhaar-media winter-uniform

इस खबर को शेयर करें


Comments