Breaking News

80,000 तीर्थयात्रियों ने बीते 6 दिनों में अमरनाथ यात्रा की

राष्ट्रीय            Jul 05, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

बीते छह दिनों में लगभग 80,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 3,389 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हो गया।

अधिकारी ने बताया, "इनमें से 2,253 पहलगाम आधार शिविर जाएंगे जबकि 1,136 बालटाल आधार शिविर जाएंगे।"

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यात्रा के छठे दिन 16,000 तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए।

अर्धसैनिक बलों के साथ 102 वाहनों में सवार यह काफिला सुबह 4.05 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हो गया।

यह 40 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments