Breaking News

इंडिगो ने एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई

राष्ट्रीय            Jun 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सरकार ने गुरुवार को कहा कि इंडिगो एयरलाइंस ने सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। 

नागरिक विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने बताया कि "एयर इंडिया में इंडिगो ने दिलचस्पी दिखाई है और मंत्रालय से इस संबंध में आधिकारिक रूप से संपर्क किया है।"

टाटा समूह द्वारा सरकारी एयरलाइंस को खरीदने के प्रस्ताव के बारे में मंत्री ने कहा, "उन्हें ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है।"

उनके अनुसार अन्य एयरलाइनों ने भी एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अभी तक उनका आधिकारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

राजू ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी प्राप्त समिति एयर इंडिया के विनिवेश के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी और एयरलाइन के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा निर्णय लेगी। 



इस खबर को शेयर करें


Comments