Breaking News

पीपीएफ व छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती

राष्ट्रीय            Jun 30, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरो में कटौती की घोषणा की है। इसमे राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की कटौती की गई है। भविष्य निधि (पीएफ) की दर कम नहीं की गई है।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पीपीएफ व एनएससी पर अब 7.8 फीसदी की ब्याज दर होगी, जबकि केवीपी की ब्याज दर 7.5 फीसदी से कम की गई है।

छोटी बचत पर ब्याज दरों को तिमाही संशोधित की गई है। इससे पहले संशोधन मार्च में हुआ था, जब सभी योजनाओं की दर में 10 आधार अंकों की कमी की गई थी।

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना व सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले 8.4 फीसदी ब्याज दर थी।

गौरतलब है कि पहले पीपीएफ, एनएससी और केवीपी पर क्रमश: 7.9, 7.9 व 7.6 फीसदी ब्याज दर थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments